IPL के 18वें सीजन का आगाज 14 मार्च से होना था, लेकिन अब यह एक सप्ताह की देरी से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी। अब आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी, हालाकि प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख के बारे में नहीं बताया गया है। उम्मीद है कि सभी फ्रेंचाइजी टीमों से विचार-विमर्श के बाद अगले कुछ दिनों में अंतिम कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
राजीव शुक्ला का बयान
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कहा कि वुमेंस प्रीमियर लीग के वेन्यू को लेकर स्पष्टता लगभग तय हो गई है। जल्दी ही उसके बारे में प्रेस नोट जारी किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्क्वाड को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मीटिंग 18 या 19 तारीख को होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा।
23 मार्च से होगा IPL
आज हुई बीसीसीआई एसजीएम में नए कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और सचिव सत्यजीत सैकिया को निर्विरोध चुना गया। जय शाह और आशीष शेलार के इस्तीफे के बाद यह दोनों पद रिक्त पड़े थे। सैकिया और भाटिया इन रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए। मीटिंग में महिला प्रीमियर लीग के वेन्यू पर स्पष्टता लगभग तय हो गई है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब आरसीबी और सीएसके के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था। फाइनल 26 मई को हुआ था, जिसमें केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी।
टीम इंडिया के सेलेक्शन की ख़बर
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि बीसीसीआई ने टीम चुनने के लिए आईसीसी के और समय मांगा है। ऐसे में अब टीम का सेलेक्शन कब होगा राजीव शुक्ला ने इस पर भी बड़ा अपडेट दिया। राजीव शुक्ला ने बताया कि 18 या 19 जनवरी को सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी। यानी इसके बाद ही भारतीय टीम का ऐलान हो पाएगा।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1