छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार शाम सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दब गए। इनमें से 5 से ज्यादा की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी से मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
कुसुम प्लांट इलाके में हुआ यह बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि कुसुम प्लांट को इलाके में स्पंज आयरन फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है। यह फैक्ट्री अभी निर्माणाधीन है। गुरुवार को काम काज के दौरान ही चिमनी गिर पड़ी और 30 लोग उसी में दब गए। फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कवायद जारी है। मलबे को हटाने बड़ी क्रेन और JCB मशीन मंगवाई गई है। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं। बड़ी संख्या में पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है।
पुलिस ने हादसे को लेकर दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह साइलो साइट पर मौजूद लगभग आठ मजदूरों पर गिर गया।सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मलबे के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे की चपेट में आए मजदूर साइट पर काम कर रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन से 2 लोगों को निकाला गया बाहर
घटना की सूचना मिलते ही सरगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। अभी तक मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला गया है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 5 से ज्यादा की मौत की आशंका जताई जा रही है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1