अमेरिका पर आया अर्थिक संकट, बंद हो सकते है सरकारी ऑफिस

Lal Krishna Advani 71

अमेरिका में इस वीकेंड आंशिक ‘सरकारी शटडाउन’ का खतरा पैदा हो गया है. यह मुश्किल ऐसे समय में खड़ी हुई है जब लाखों अमेरिकी क्रिसमस छुट्टियों के सीजन में ट्रेवलिंग प्लान बना रहे हैं. दरअसल प्रतिनिधि सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव) ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित व्यय विधेयक को अस्वीकार कर दिया है. इससे आंशिक ‘सरकारी शटडाउन’ की संभावना बढ़ गई है.

ट्रंप का सांसदों से अपील

इससे पहले अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से बुधवार को अपील की थी कि वे सरकार के ‘शटडाउन’ को टालने के लिए क्रॉस-पार्टी समझौते को खारिज कर दें।

शटडाउन का खतरा

अमेरिकी वित्तीय वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होता है. इसी समय शटडाउन का खतरा रहता है. अगर कांग्रेस कुछ अस्थायी उपाय नहीं करती है तो शटडाउन हो सकता है. हालांकि, इस बार कांग्रेस ने दिसंबर तक के लिए अस्थायी विस्तार किया है. कुछ सरकारी विभाग जैसे रक्षा, सुरक्षा और संपत्ति की सुरक्षा करने वाले विभाग काम करते रहेंगे. राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते रहेंगे।

क्या है यह सरकारी शटडाउन ?

सरकारी शटडाउन तब होता है जब कांग्रेस (संसद) सरकार को अस्थायी या अधिक स्थायी रूप से फंडिंग करने वाला कानून पारित नहीं करती है, और ऐसे बिल पर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं.

2. यदि कांग्रेस शुक्रवार तक प्रस्ताव या अधिक स्थायी व्यय उपाय को मंजूरी नहीं देती है तो संघीय सरकार ‘बंद’ हो जाएगी.

3. कांग्रेस ने 30 सितंबर को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार को चालू रखने के लिए एक अस्थायी वित्त पोषण विधेयक पारित किया था. इसकी समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो रही है.

शटडाउन का कैसा होगा असर ?

DOS (US Department of State): वीजा जारी करने का काम और पासपोर्ट सेवाएं जारी रहेंगी. कांसुलर कार्य भी प्रभावित नहीं होंगे. CBP (US Customs and Border Protection): सीमा पर काम करते हुए कोई रुकावट नहीं आएगी, लेकिन कुछ सीमा आवेदन में मामूली देर हो सकती है।ICE (US Immigration and Customs Enforcement): छात्र वीजा और SEVIS से संबंधित गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी.DOL (US Department of Labor): श्रम विभाग के इमिग्रेशन संबंधित सेवाएं शटडाउन के दौरान बंद हो सकती हैं. इससे लंबित आवेदन जैसे PERM, LOAS, PWD अनुरोध, BALCA अपील प्रभावित हो सकते हैं.

CIS Ombudsman: नागरिकता और इमिग्रेशन सेवाओं से संबंधित कार्यालय और ऑनलाइन सेवाएं शटडाउन के दौरान बंद रहेंगी. इसका मतलब है कि शटडाउन के दौरान वीजा आवेदन और कुछ इमिग्रेशन सेवाओं में देरी हो सकती है.

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *