दिल्ली में दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध है ये बैन 1 जनवरी 2025 तक रहेगा यानी इस दिन तक आप दिल्ली में पटाखे नहीं फोड़ सकते। यही नहीं, सरकारी आदेश के मुताबिक, पटाखे बनाने, स्टोर करने और बेचने तक पर पूरी तरह से बैन है। साथ ही ऑनलाइन भी पटाखों की डिलीवरी नहीं की जा सकती।
दिल्ली में आतिशबाजी पर लगा रोक
हर बार की तरह इस साल भी दीवाली का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में इस पर्व की खास मान्यता है। इस दिन लोग अपने घरों से लेकर दफ्तर आदि जगहों पर रौशनी करते हैं। इसके लिए दीये और मोमबती जलाई जाती हैं। इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसके अलावा लोग इस दिन पटाखे भी जलाते हैं। गली-मोहल्ले से लेकर हर जगह लोग पटाखे जलाते हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप दीवाली पर पटाखे नहीं जला सकते और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके ऊपर एक्शन लिया जा सकता है।
BJP ने उठाया सवाल
BJP का सवाल उठाया कि पटाखों प्रदूषण फैलाते हैं AAP रिपोर्ट पेश करे दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने दावा किया- दिल्ली सरकार ने पटाखों को प्राथमिक प्रदूषक के रूप में पहचानने वाली कोई रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है। AAP सरकार ने पहले एक सुरक्षित विकल्प के रूप में हरित पटाखों के उपयोग को बढ़ावा दिया था, लेकिन तब से उसने खुद को उस पहल से दूर कर लिया है। कपूर ने कहा, दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट पेश नहीं की है जो साबित करती हो कि दिवाली की रात जलाए गए पटाखे सर्दियों के प्रदूषण की वजह हैं।
पटाखे से होती है हवा खराब
आतिशबाजी से दिल्ली की आबो-हवा होती है खराब
बैन लगाने के बावजूद दिवाली के मौके पर तो दिल्ली में खूब आतिशबाजी होती है. बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े जाते हैं. इसकी वजह से राजधानी की आबो-हवा भी बेहद खराब हो जाती है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी भी जाहिर कर चुका है. दिल्ली सहित पूरे NCR में पटाखों पर बैन लगाने के आदेश भी जारी करता है. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन भी करती है, लेकिन दिवाली पर पटाखे फोड़कर आदेशों को उन्हीं में जला दिया जाता है.
हाल ही मे लागू किया गया ग्रेप-4
दिन पहले ही दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 फिर से लागू कर दिया गया. ग्रैप-4 की सारी पाबंदियां फिर से शुरू हो गईं. दिनभर आसमान में धुंध छाई रहती है, जिससे लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है. यही नहीं आंख में जलन के चलते भी लोग परेशान हैं. दिल्ली में जहां प्रदूषण के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं जिम्मेदार हैं तो वहीं पटाखा फोड़ने से भी दिल्ली में प्रदूषण अधिक बढ़ता है.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1