शतरंज के खिलाड़ी की हुई अपने देश वापसी, गुकेश का चेन्नई एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Chess player Gukesh

वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश भारत लौट आए हैं। सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में 12 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

चेन्नई एयरपोर्ट पर गुकेश का हुआ भव्य स्वागत

सोमवार की सुबह सिंगापुर से विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद लौटे नए विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डोमराज का स्वागत करने के लिए हजारों प्रशंसक एकत्र हुए. खिताबी मुकाबले में डिंग लिरेन को हराकर वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए. भारतीय शतरंज के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का स्वागत तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण (एसडीएटी) के अधिकारियों और देश में शतरंज के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध वेलाम्मल विद्यालय के छात्रों ने किया.

चीन के खिलाड़ी को हराया

उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराया। इतनी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।गुकेश ने चीनी खिलाड़ी को 14वें गेम में हराकर यह टाइटल जीता। 25 नवंबर को चैंपियनशिप का फाइनल शुरू हुआ था, 11 दिसंबर तक दोनों के बीच 13 गेम खेले गए। स्कोर यहां 6.5-6.5 से बराबर था। गुकेश ने 14वां गेम जीता और एक पॉइंट की बढ़त लेकर स्कोर 7.5-6.5 कर दिया।

गुकेश को मिले इतने रुपये

गुकेश को मिले 11.45 करोड़ रुपए इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) के 138 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एशिया के 2 खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन के खिताब के लिए आमने-सामने थे। क्लासिकल गेम में एक जीत पर प्लेयर को 1.69 करोड़ रुपए मिले। यानी 3 गेम जीतने पर गुकेश को 5.07 करोड़ और 2 गेम जीतने पर लिरेन को 3.38 करोड़ रुपए सीधे ही मिल गए। बाकी प्राइज मनी दोनों प्लेयर्स में बराबर बांटी गई, यानी गुकेश को 11.45 करोड़ और लिरेन को 9.75 करोड़ रुपए का इनाम मिला।

गुकेश ने क्या कहा?

गुकेश ने हवाई अड्डे के बाहर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं समर्थन और भारत के लिए इसका क्या मतलब है, यह देख सकता हूं… आप लोग अद्भुत हैं. आपने मुझे बहुत ऊर्जा दी’.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने दिया पुरस्कार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के गुकेश को पांच करोड़ रुपये का चेक प्रदान करने के लिए समारोह के दौरान मौजूद रहने की उम्मीद है। गुकेश की ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद स्टालिन ने एक्स पर लिखा था, ‘‘सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश की शानदार उपलब्धि का सम्मान करने के लिए मुझे पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है! उनकी ऐतिहासिक जीत ने देश को बहुत गर्व और खुशी दी है। वह भविष्य में चमकते रहें और अधिक से अधिक ऊंचाइयों को छूए।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *