पश्चिम बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनने जा रही है। नींव 6 दिसंबर, 2025 को रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसके लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। अयोध्या में जो बाबरी मस्जिद थी, उससे भी बड़ी मस्जिद बनाई जाएगी। यह घोषणा हमेशा विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने की है।
हुमायूं की प्रतिक्रिया
एक सवाल के जवाब में भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, उलटाडांगा और बहरमपुर इलाके में जितने भी मदरसे हैं, उनके अध्यक्ष और महासचिवों को मिलाकर 100 या उससे अधिक लोगों की एक बाबरी कमेटी बनाई जाएगी। अचानक ऐसा निर्णय क्यों लिया गया, इस पर उन्होंने कहा, इस्लाम धर्मावलंबी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैंने यह घोषणा की है। बंगाल में 35 प्रतिशत लोग मुस्लिम हैं, मुर्शिदाबाद में 75 प्रतिशत लोग मुस्लिम हैं। उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह मस्जिद बनाई जाएगी।
एक साल में शुरू होगा निर्माण
उन्होंने कहा, ‘मस्जिद के निर्माण रुपयों का कोई अभाव नहीं होगा। बेलडांगा और बहरमपुर इलाके में जितने मदरसे हैं, सभी मदरसों के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को मिलाकर 100 या उससे कुछ ज्यादा लोगों की एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाई जाएगी। इस ट्रस्ट की ओर से छह दिसंबर 2025 के अंदर इसी बेलडांगा इलाके में दो एकड़ जमीन पर बाबरी मस्जिद बनाने का कार्य शुरू करेंगे।’
पार्टी ने जारी किया नोटिस
बता दें, हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद जिले के के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इसी के साथ वे ममता बनर्जी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने पहली बार रेजीनगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बाद में तृणमूल में शामिल हो गए थे। अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें तृणमूल की ओर पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान देने के लिए शोकॉज भी किया गया था।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1