बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शेख हसीना ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. यूनुस ने ये भी कहा कि चुनाव सुधार के बाद ही बांग्लादेश में चुनाव कराए जाएंगे.
यूनुस का कहना
यूनुस ने कहा कि हसीना ने 15 साल के कार्यकाल में देश के सरकारी तंत्र को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हमारे ऊपर लोकतंत्र, आर्थिक स्थिरता और जनता के विश्वास को बहाल करके इसे फिर से खड़ा करने की बड़ी जिम्मेदारी है। यह बात उन्होंने जापान के अखबार निक्की एशिया को दिए इंटरव्यू में कही।यूनुस ने फिलहाल बांग्लादेश में चुनाव की संभावनाओं से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम हसीना पर ट्रायल पूरा होने के बाद भारत से उनके प्रत्यर्पण के लिए आधिकारिक तौर पर मांग करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री हसीना बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद निर्वासित जीवन व्यतीत कर रही हैं।
क्या यूनुस नहीं लड़ेंगे चुनाव?
यूनुस ने खुद के चुनाव लड़ने की बात से इनकार कर दिया। उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि नहीं, मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मैं हमेशा राजनीति से दूर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हसीना के 15 साल के शासन के दौरान देश की शासन व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो गई और लोकतंत्र, आर्थिक स्थिरता व जनता के विश्वास को बहाल करके इसे फिर से स्थापित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर आ गई है।
शेख हसीना का यूनुस पर हमला
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिन्दुओं पर हिंंसा को लेकर शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक वर्चुअल संबोधन में शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार का आरोप लगाया. हसीना ने कहा कि मुहम्मद यूनुस हिंदुओं की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा, मेरे पिता शेख मुजीर्बुर रहमान की तरह मेरी और बहन शेख रेहाना की हत्या करने की साजिश रची गई थी. आज मुझ पर नरसंहार का आरोप लगाया जा रहा है. वास्तव में यूनुस ही डिजाइन किए गए तरीके से नरसंहार में शामिल रहे हैं. वही, इस नरसंहार के मास्टरमाइंड हैं.
15 साल में मानव अधिकारों का दमन
यूनुस ने कहा, हसीना की तानाशाही से देश की सभी संस्थाओं का भारी नुकसान हुआ। उनके 15 साल के शासन में लोगों के लोकतांत्रिक और मानव अधिकारों का लगातार दमन किया गया। अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने के बाद यूनुस ने पहली बार ढाका में नियुक्त विभिन्न देशों के राजनयिकों से मुलाकात की है और पूर्व सरकार के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1