पैट कमिंस, सैम करन और क्रिस मॉरिस ये वो विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने कभी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सुर्खियां बटोरी थीं। आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में हुई पहले दिन की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने इस बार अपने देसी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन पर ही बड़ा दांव खेला।
वेंकटेश की 23.75 करोड़ की लगी बोली
इससे पहले, वेंकटेश आठ करोड़ रुपये में ही केकेआर से तीन सत्र खेले थे। केवल वेंकटेश अय्यर ही नहीं बाकी टीमों ने भी भारतीयों पर ही बड़ा दांव खेला। रविवार को सबसे महंगे बिके शीर्ष 10 में से सात भारतीयों रहे। राजस्थान रायल्स के पूर्व स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल पर आईपीएल नीलामी का सबसे बड़ा पर्स लेकर पहुंची पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये का दांव लगाया।एक पल को लगने लगा कि शायद आज ही अय्यर और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूट सकता है क्योंकि केकेआर अपने इस स्टार बल्लेबाज को छोड़ने के मूड में नहीं थी और बेंगलुरु भी लगातार चुनौती दिए जा रहा था. लेकिन आखिरकार 23.50 करोड़ रुपये की कीमत लगाने के बाद बेंगलुरु ने अपने हाथ खड़े कर दिए. केकेआर ने बहुत ही आराम के साथ 23.75 करोड़ रुपये की कीमत लगाकर अपने इस ऑराउंडर को अपने खेमे में बनाए रखा.
छह खिलाड़ियों को केकेआर ने किया रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इनमें रिंकू सिंह (13 करोड़) , वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (04 करोड़) और रमनदीप सिंह (04 करोड़) शामिल थे। अब टीम ने वेंकटेश अय्यर को खरीद लिया है। उन पर फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम खर्च की है।
स्टार खिलाड़ी का करियर
वेंकटेश अय्यर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2021 में डेब्यू किया। 50 मैचों में उनके नाम 1326 रन दर्ज हैं। इसमें एक शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। गेंदबाजी में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। चार संस्करणों में उन्हें सिर्फ तीन विकेट मिले हैं। पिछले संस्करण में केकेआर के लिए खेले 14 मैचों में उन्होंने चार अर्धशतकों की मदद से 370 रन बनाए थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए खेले नौ मैचों में मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज ने 133 रन और पांच विकेट अपने नाम किए हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1