कुंदरकी सीट पर बीजेपी की बढ़त से सपा में घमासान, कानूनी कार्रवाई की तैयारी

rajiv kumar 43

UP Bypoll Election Results 2024: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी बढ़त बना ली है, जिसके बाद इस सीट पर उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, इस जीत से समाजवादी पार्टी (सपा) में असंतोष फैल गया है। सपा ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में निष्पक्षता की कमी रही और चुनाव में धांधली हुई है, जिसके चलते अब पार्टी ने इस परिणाम को कानूनी तरीके से चुनौती देने का फैसला किया है।

सपा का आरोप: “यह चुनाव पुलिस और सत्ता ने लड़ा”
सपा के नेताओं का कहना है कि चुनाव के दौरान पुलिस और सत्ता ने खुले तौर पर हस्तक्षेप किया। सपा का दावा है कि अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए गए होते तो उनका उम्मीदवार जीत सकता था। पार्टी ने आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को वोट डालने से रोका गया और वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हंगामा हुआ। सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान खुद पुलिस की बैरिकेडिंग को हटाने पहुंचे थे, इस पर पार्टी ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है।

कुंदरकी के नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने की योजना
सपा अब कुंदरकी उपचुनाव के नतीजों को अदालत में चुनौती देने का मन बना रही है। पार्टी ने कहा है कि वह इस मामले में कानूनी राय ले रही है और जल्द ही इस पर कोई बड़ा कदम उठा सकती है। सपा का मानना है कि चुनाव में धांधली के कारण जनता का वास्तविक जनादेश प्रभावित हुआ है।

महाराष्ट्र चुनाव पर भी सपा की प्रतिक्रिया
सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है। पार्टी का कहना है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर 22 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन गठबंधन में समझौता न हो सका और पार्टी ने सिर्फ 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ा। बावजूद इसके, सपा 2 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है और पार्टी को लगता है कि गठबंधन को अपने रणनीति में सुधार करने की आवश्यकता है।

बीजेपी के कुंदरकी पर जीत पर प्रतिक्रिया
बीजेपी की जीत के बाद यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, “हिंदू-मुस्लिम मिलकर, कुंदरकी में कमल खिल गया।” बासित अली ने चुनावी जीत को बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया और सभी अल्पसंख्यक मतदाताओं को बधाई दी। कुंदरकी सीट पर सपा और बीजेपी के बीच जारी विवाद अब कानूनी रूप से और भी गहरा सकता है, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *