पाकिस्तान में दिखा प्रदूषण का कहर, सरकार ने किया लॉकडाउन का ऐलान

rajiv kumar 3 1

पाकिस्तान में वायु प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लाहौर के बाद अब मुल्तान की हवा भी जहरीली हो गई है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दो बार 2000 के पार जा चुका है. जबकि लाहौर में AQI 1900 दर्ज किया गया. धुएं के कारण लोग बीमार हो रहे हैं.

कितने दिन रहेगा लॉकडाउन?

एआरवाई न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने स्मॉग की स्थिति बिगड़ने के कारण लाहौर और मुल्तान में सप्ताह में तीन दिन पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। लाहौर और मुल्तान में आगामी शुक्रवार, शनिवार और रविवार से लॉकडाउन पूरी तरह लागू रहेगा, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को स्मॉग की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। पाकिस्तान की वरिष्ठ सूचना और पर्यावरण संरक्षण मंत्री मरियम औरंगजेब ने 16 नवंबर से एक सप्ताह के लिए लाहौर और मुल्तान में निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
20 लाख लोगों की तबीयत बिगड़ी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने बताया कि 13.0 करोड़ आबादी वाले पंजाब प्रांत में पिछले महीने अस्पतालों में अस्थमा, छाती में संक्रमण, आंखों के संक्रमण और हृदय संबंधी समस्याओं के अलावा सांस से जुड़ी बीमारी के लगभग 20 लाख मामले सामने आए हैं। औरंगजेब ने कहा कि अस्पताल के आंकड़ों से धुंध के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की पूरी तस्वीर स्पष्ट नहीं होती है क्योंकि इसमें केवल वही मामले शामिल हैं जो कि दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा, सांस की समस्याओं से पीड़ित कई लोग चिकित्सकों की सलाह लेने के लिए अस्पताल तक नहीं जाते हैं और इसके बजाय घर पर ही खुद दवा ले लेते हैं या अनौपचारिक डिस्पेंसरी में जाते हैं।

दिल्ली में भी प्रदूषण का कहर
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां भी हवा जहरीली बनी हुई है. सोमवार सुबह दिल्ली के 32 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार रहा. दिल्ली के नेहरू नगर का AQI 494, रोहिणी 491, IGI एयरपोर्ट 494, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 495 और मुंडका का AQI 495 दर्ज किया गया. जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने के साथ-साथ आंखों में जलन का भी सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण पर निजात पाने के लिए GRAP-4 के नियमों को लागू कर दिया गया है.

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *