आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विवादों का नया दौर शुरू हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ट्रॉफी को दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है, और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे देशभर में फैंस के बीच ले जाने के लिए एक टूर शेड्यूल तैयार किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनाव चरम पर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान दौरे से बीसीसीआई के इनकार के बाद तनाव चरम पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा संबंधी कारणों हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को इस बारे में अवगत करा दिया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने को तैयार है, हालाकि पीसीबी इससे इनकार कर रहा है। अब यह गेंद पीसीबी के पाले में हैं। अब अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से सहमत नहीं होता है तो संभव है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन जाए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका फरवरी-मार्च में इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है।
PCB के खिलाफ ICC का बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंच चुकी है और इसका टूर 16 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर के तहत ट्रॉफी को स्कार्दू, मरी, हुंजा, और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर ले जाने की योजना थी। हालांकि, इन स्थानों में से स्कार्दू, हुंजा, और मुजफ्फराबाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आते हैं। इस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए PCB को निर्देश दिया है कि ट्रॉफी को किसी भी विवादित क्षेत्र में न ले जाया जाए।
2008 के बाद भारत का पाकिस्तान दौरा नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं हैं। दोनों टीमों ने 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। भारतीय टीम ने भी आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी। 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1