दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़ में प्रदूषण ने बनाया रिकॉर्ड, लोगों की बड़ी परेशानी

delhi polution

सिटी ब्यूटीफुल के नाम से शुमार चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण ने नए रिकॉर्ड बना दिया है। शहर में एक बार फिर बुधवार को प्रदूषण नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बुधवार को AQI मंगलवार के 358 से बढ़ कर 409 रहा जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। दिन की शुरुआत मौसम की पहली धुंध के साथ हुई जिसने विजिबिलिटी को शून्य कर दिया। कोहरे के कारण सुबह के समय यातायात प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने आज हलके कोहरे की चेतावनी जारी की है।
शाम से ही छाने लगा अंधेरा
शहर में बुधवार को पूरे दिन प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा रहा, जिसके कारण वातावरण में धुंध छाई रही और शाम होते-होते हालात और खराब हो गए। आम दिनों की तुलना में शाम को अंधेरा भी जल्दी हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सूर्यास्त का समय शाम 5:27 बजे निर्धारित था लेकिन प्रदूषण की परत के कारण लगभग 5 बजे से ही सड़कों पर अंधेरा छाने लगा। धुंध और प्रदूषण के कारण वाहन चालकों को रोशनी का सहारा लेना पड़ा। प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति का कारण आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाना और बदलते मौसम को माना जा रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने आने वाले दिनों में भी प्रदूषण के स्तर में सुधार की संभावना कम जताई है और लोगों को सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर निकलने से बचें l

लोगों के लिए बढ़ी परेशानी

ग्रीन सिटी होने के बावजूद शहर की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। सर्दियों में हवा घनत्व ज्यादा होता है इसलिए प्रदूषण लगातार बढ़ता रहता है। प्रदूषण के कण वातावरण के ऊपरी सतह पर है। रविवार की तरह सोमवार को भी पूरा दिन बादल छाए रहे।
घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब में सोमवार के लिए धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ जगहों पर घनी से बेहद घनी धुंध पड़ सकती है। धुंध की वजह से तापमान में भी 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अमृतसर का अधिकतम पारा 26.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे रहा। राज्य के औसत तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई हालांकि अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री ऊपर है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *