राहुल गांधी का ‘I love Wayanad ‘ टी – शर्ट चर्चे में, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

राहुल गांधी 2

सोशल मीडिया पर कुछ लोग मौज ले रहे हैं, कुछ तारीफ कर रहे हैं, विरोधी तंज कस रहे हैं लेकिन राहुल गांधी की सफेद टीशर्ट वाली तस्वीर खूब वायरल है।
राहुल गांधी ने पहना ‘I love Wayanad’ का टी शर्ट

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने सुल्तान बाथरी में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ‘I Love Wayanad’ की टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान लोगों को अपनी टी-शर्ट भी दिखाई और मौजूद लोगों का अभिवादन किया। राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे अहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने के लिए एकमात्र हथियार स्नेह है।

यहां आने पर खुशी महसूस होती है’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड हमेशा खुशी की बात है। मैं याह पर एक प्रचारक के रूप में आया हूं उम्मीदवार के तौर नहीं। जब भी मैं यहां आता हूं मुझे वाकई खुशी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि हर नेता के जीवन में एक ऐसा पल आता है जो उनके नजरिए को बदल देता है और मेरे लिए यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ थी। यह यात्रा सभी लोगों के बीच एकता और सम्मान का आह्वान थी। राहुल गांधी ने कहा राजनीति में ‘प्यार’ शब्द से कई सालों तक दूर रहने के बाद, वायनाड में मेरे अनुभव ने मुझे इसके महत्व का एहसास कराया। यहां मुझे जो प्यार मिला है, उसने राजनीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया है। वास्तव में मैं यह मानने लगा हूं कि नफरत और गुस्से का एकमात्र इलाज प्यार ही है। वायनाड के लोगों ने मुझे सिखाया है कि राजनीति में प्यार का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए आज मैंने यह टी-शर्ट पहनी है।

राहुल गांधी के टी- शर्ट पर हुई चर्चा
राहुल को टी-शर्ट में देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि आखिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को सर्दी क्यों नहीं लगती? कांग्रेस समर्थक ट्विटर यूजर तो भारत जोड़ो यात्रा को ‘तपस्या’ और राहुल को तपस्वी साबित कर रहे हैं। उनका कहना है कि शानदार फिटनेस के चलते दिल्ली की कड़ाके की सर्दी भी राहुल गांधी पर बेअसर हो गई है। मंजीत नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘जो तपस्या करते हैं, उनको सर्दी-गर्मी का अहसास नहीं होता… तपस्वियों को सिर्फ उनका तप याद रहता है…राहुल गांधी भी अपनी तपस्या कर रहे हैं… तप का तेज अलग होता है।’

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *