मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डबल डेकर इलेक्ट्रानिक बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बस में स्कूली बच्चों और आकांक्षा समिति में काम करने वाले कर्मियों से मुलाकात की। सीएम योगी ने बस का उद्घाटन करने के बाद बस के अंदर जाकर भी देखा।
महिलाओं को MST बनवाने पर 50 फीसदी मिलेगी छूट
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रत्येक शनिवार को हेरिटेज टूर मुफ्त में कराने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को डबल डेकर बस में एमएसटी बनवाने पर पचास प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डबल डेकर ईवी बस से यातायात सुधरेगा और पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा। यही नहीं, आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाने की बात कही।सीएम ने इसे सुबह हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि डबल डेकर सिटी बस की एमएसटी बनवाने पर महिलाओं को 50% की छूट मिलेगी। शनिवार सुबह इससे हेरिटेज टूर कराया जाएगा। इसमें महिलाओं को मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा।
सीएम योगी ने महिलाओं कि प्रशंसा की
उन्होंने कहा कि कभी कोई अधिकारी विलंब से आता है तो पूछता हूं तो बताते हैं कि नाश्ता तैयार नहीं था। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि आज जल्द अधिकारी आ गए तो हो सकता है कि घर जाने के बाद बर्तन भी साफ करें। उनहोंने बुंदेलखंड में 71 हजार महिलाओं के उस समूह की प्रशंसा की भी की, जो डेयरी उद्योग से जुड़ा है। यह महिला स्वावलंबन का एक उदाहरण है।
स्विच मोबिलिटी कंपनी ने मंगवाई थी बस
स्विच मोबिलिटी कंपनी ने 31 अगस्त की शाम महाराष्ट्र से एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लखनऊ मंगवाई थी। बस में ऊपर 36 और नीचे के तल पर 30 यात्री बैठ सकेंगे। चार कैमरे अंदर और एक पीछे लगाया गया है। आठ पैनिक बटन सहित अन्य सुविधाएं भी हैं। शहर में इस समय 60 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1