हाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास आघाड़ी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र में एमवीए ने जो वादे किए हैं उनमें महिलाओं को हर माह 3000 रुपए की सहायता, महिलाओं को मुफ्त में परिवहन सुविधा, किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ करना शामिल है
MVA की 5 गारंटियां…
इस घोषणापत्र में एमवीए ने जो वादे किए हैं उनमें महिलाओं को हर माह 3000 रुपए की सहायता, महिलाओं को मुफ्त में परिवहन सुविधा, किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ, बेरोजगार युवकों को 4000 रुपए महीने का भत्ता, हर परिवार को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना, और आरक्षण की 50% की सीमा को हटाने का वादा किया है.
महाराष्ट्र में कब है चुनाव
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे
शरद पवार ने किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की
महाविकास अघाडी के सहयोगी दल के नेता शरद पवार ने कहा, महाराष्ट्र में एमवीए के चुनाव जीतने के बाद कृषि समृद्धि योजना के तहत तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में सत्ता में आने के बाद एमवीए सरकार राज्य के प्रत्येक बेरोजगार युवा को 4,000 रुपये प्रति माह देगी.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1