प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 26 सितंबर को मौसम के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने इस साल के बजट में 1 लाख करोड़ रुपए के रिसर्च फंड की घोषणा की।
परम रुद्र सुपर कंप्युटर हुआ लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के अंतर्गत स्वदेश में विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत के तीन परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित किए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तैयार एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) प्रणाली का भी उद्घाटन किया।
किसने किया तैयार
बता दें कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित, इस मिशन को पुणे में उन्नत कंप्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र (C-DAC) और बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
सुपर कंप्यूटर की खास बातें
ये उन्नत प्रणालियां मौसम और जलवायु, कम्प्यूटेशनल द्रव गतिकी, जैव सूचना विज्ञान और सामग्री विज्ञान सहित कई क्षेत्रों का समर्थन करने वाले अनुप्रयोगों से लैस हैं। सुपर कंप्यूटर में मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताएं भी हैं, साथ ही अतिरिक्त क्लाउड-आधारित कंप्यूट और स्टोरेज सेवाएँ भी हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “इस साल के बजट में, 1 लाख करोड़ रुपये के शोध कोष की घोषणा की गई है ताकि भारत 21वीं सदी की दुनिया को सशक्त बना सके।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1