Delhi’s Best Performance in National kickboxing

Delhis best performance in national

राष्ट्रिय किकबॉक्सिंग में दिल्ली का बेहतरीन प्रदर्शन

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सीनियर एवं मास्टर्स किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिल्ली के किकबॉक्सरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाकर छठा स्थान प्राप्त किया। मापुसा, गोवा के पेडेम इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से 1350 खिलाडियों ने भाग लिया। दिल्ली टीम ने 6 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक प्राप्त कर मैडल टैली में छठा स्थान प्राप्त किया।
वाको नेशनल सीनियर्स एंड मास्टर्स किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021, 26- 29अगस्त 2021 मापुसा गोवा में आयोजित हुआ।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के संयुंक्त सचिव व वाको दिल्ली किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन के महासचिव श्री अनिल कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि “विगत दो वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के पश्चात आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए फेडरेशन द्वारा सभी प्रतियोगियों को विशेष एडवाइजरी जारी की गयी थी। जिसका बखूबी पालन भी किया गया। विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के किकबॉक्सरों ने इस प्रतियोगिता में जोर आजमाइश की।

महाराष्ट्र टीम चैंपियन बनी व हरियाणा व कर्नाटक की टीम क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चीफ कोच प्रवीण लक्सरी व असिस्टेंस कोच मानव शर्मा के नेतृत्व में निम्नलिखित खिलाडियों ने स्वर्णिम प्रदर्शन कर दिल्ली के लिए पदक अर्जित किये।
स्वर्ण पदक :चिराग सहगल (86 किलो), ईशु कुमार (91किलो ) , सन्नी अंतिल (51 किलो) , रोशन (57 किलो), विकास चंदोलिया (57 किलो- फुल कॉन्टैक्ट), अविनाश (45 किलो),
कांस्य पदक : रोहन बशिष्ठ (67 किलो) व करण त्यागी (69 किलो-K1)

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *